यह मंच है विज्ञान का, यहाँ होगा विज्ञान का संवाद और संचार ब्लॉग के जरिये और होगीं विज्ञान और टेक्नोलॉजी की बातें, जन जन के लिए, आम और खास के लिए भी! आप सभी का स्वागत है!
जुड़ने के लिए संपर्क करे +91 9838659380 (सलीम ख़ान)
News Update :
Home » » 'ब्लॉग लेखन के द्वारा विज्ञान संचार' विषयक 5 दिवसीय कार्यशाला

'ब्लॉग लेखन के द्वारा विज्ञान संचार' विषयक 5 दिवसीय कार्यशाला


कहते हैं दुनिया में कोई काम मुश्किल नहीं होता, बस करने की वाले की नियत अच्छी होनी चाहिए। इसी के साथ बुज़ुर्गों ने यह भी कहा है कि अगर किसी काम को मिलकर किया जाए, तो वह आसान हो जाता है।राविप्रौसंपनई दिल्ली एवं तस्लीम, लखनऊ  द्वारा द्वारा प्रस्तावित 'ब्लॉग लेखन के द्वारा विज्ञान संचार' विषयक 5 दिवसीय कार्यशाला कार्यशाला को भलीभांति सम्पन्न करने के लिए कुछ टीमों का गठन किया गया है, जिससे इस कार्यशाला को भलीभांति सम्पन्न किया जा सके-
संरक्षक
डा0 मनोज पटैरिया 
(निदेशक-एन0सी0एस0टी0सी0, वैज्ञानिक 'एफ' श्रेणी)

तकनीकी मूल्यांकन समिति
यह समिति कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक प्रशिक्षुओं के आवेदन पत्रों का परीक्षण करके उपयुक्त व्यक्तियों का चयन करेगी। इसके अतिरिक्त कार्यशाला सम्बंधी तकनीकी पहलुओं की समीक्षा का उत्तरदायित्व भी इसी समिति के द्वारा निवर्हन किया जाएगा। इस समिति के सम्मानित सदस्य हैं- सर्वश्री/सुश्री डा0 अरविंद मिश्रमीनू खरेज़ीशान हैदर ज़ैदी

स्वागत एवं पंजीकरण समिति
यह समिति कार्यशाला में शामिल होने वाले विषय विशेषज्ञों/प्रशिक्षुओं के स्वागत-सत्कार तथा प्रशिक्षुओं  के पंजीकरण के कार्य को सम्पादित करेगी। इस समिति के सम्मानित सदस्य हैं- सर्वश्री/सुश्री अलका मिश्रा,सुशीला पुरीकुद्सिया खानम

आवासीय एवं खानपान समिति
कार्यशाला में शामिल होने वाले सभी विषय विशेषज्ञों/प्रशिक्षुओं की खानपान एवं आवासीय व्यवस्था को भलीभांति सम्पन्न करना इस समिति का कार्य है। इस समिति के सम्मानित सदस्य हैं- सर्वश्री रमेश चंद्र पाल,मिर्जा इमरान बेगराजीव राय

मीडिया प्रबंधन समिति
मीडिया में कार्यशाला के समाचार सही ढ़ंग से प्रसारित हो सकें, इसके लिए मीडिया प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। इस समिति के सदस्यों का कार्य है कार्यशाला सम्बंधी रिपोर्ट तैयार करना और उसे मीडिया के लोगों को उपलब्ध कराना। इस समिति के सम्मानित सदस्य हैं- सर्वश्री सर्वत जमालरवीन्द्र प्रभातअमित कुमार

स्थानीय परिवहन समिति
कार्यशाला में शामिल होने वाले विषय विशेषज्ञों/प्रशिक्षुओं को परिवहन सम्बंधी सुविधाएँ भलीभांति उपलबध हो सकें, इसलिए स्थानीय परिवहन समिति का गठन किया गया है। यह समिति कार्यशाला के दौरान परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही साथ ही स्थानीय फील्ड विजिट हेतु परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने का भी कार्य करेंगी। इस समिति के सम्मानित सदस्य हैं- सर्वश्री प्रकाश गोविंदसलीम खानअमित 'ओम'

स्थल संयोजन समिति
कार्यशाला स्थल की समस्त आवश्यकताओं को सुचारू रूप से सम्पन्न करने के लिए स्थल संयोजन समिति का गठन किया गया है। इस समिति के सम्मानित सदस्य हैं- सर्वश्री रणधीर सिंह 'सुमन'गिरेजश राव,मुहम्म्द शुऐब

समन्वय/संयोजन समिति
कार्यशाला को भलीभांति सम्पन्न कराने के उद्देश्य से समन्वय/संयोजन समिति का गठन किया गया है। इस समिति का मुख्य कार्य है शेष सभी समितियों में समन्वय स्थापित करना तथा सभी कार्यों को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में मदद करना। इस समिति के सम्मानित सदस्य हैं- सर्वश्री अब्दुल कवी (अध्यक्ष-तस्लीम),डा0 अरविंद मिश्र (उपाध्यक्ष-तस्लीम), ज़ाकिर अली 'रजनीश' (महामंत्री-तस्लीम)
Share this article :

+ comments + 1 comments

31 जुलाई 2010 को 9:58 pm बजे

धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

 
Design Template by panjz-online | Support by creating website | Powered by Blogger